Aamir Khan Daughter Ira Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले आमिर खान की बेटी इरा खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर खबरों में बनी हुई है। लेकिन क्या आप जानते हो कि इरा खान एक बार बेहद ही गंभीर बिमारी डिप्रेशन से जूझ चुकी है, इसका खुलासा खुद इरा ने किया है। इरा ने बताया है कि उनकी डिप्रेशन की बीमारी जेनेटिक है।
इस वजह से हुई बीमारी का शिकार
बता दें कि इरा खान, आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। तो वहीं साल 2002 में आमिर और रीना का तलाक हो गया था। दरअसल इरा ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है, कि उनके माता-पिता की वजह से उन्हें डिप्रेशन हुआ, क्योंकि कभी वह भी इस फेज से गुजर चुके हैं।
इरा खान की हालत काफी बुरी हो गई थी, इसको लेकर इरा ने काफी समय बाद खुलासा किया था। हालांकि अब इरा पूरी तरह से ठिक है।