अंबाला-साहा रोड के साथ सिविल अस्पताल परिसर में बनेगा एस्केलेटर ओवरब्रिज, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया शिलान्यास

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, Haryana News: अंबाला-साहा रोड के साथ अंबाला के सिविल अस्पताल परिसर में एस्केलेटर ओवरब्रिज बनने जा रहा है। आपको बता दें कि इसको लेकर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा हरियाणा की किसी सडक़ पर लगने वाला शायद पहला एस्केलेटर होगा। उल्लेखनीय है कि यह फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज दो करोड रूपए की लागत से बनाया जाएगा।

rn

rn

आपको बता दें कि विज आज अंबाला में फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज के शिलान्यास के उपरांत उपस्थित आपार जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। तो वहीं इस दौरान उन्होने कहा- सिविल अस्पताल में रोजाना तीन हजार से अधिक की ओपीडी है, और अम्बाला-साहा रोड पर बढ़ते ट्रेफिक को देखते हुए यहां फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज मंजूर करवाया गया। उन्होंने कहा कि लोग बिना रोड पर जाए हिल रोड से सीधा पुल पर चढक़र सिविल अस्पताल में आ-जा सकेंगे।rn

rn

rn

rn

उन्होने बताया कि पुल पर चढऩे के लिए यहां एस्केलेटर लगेंगे जिससे अस्पताल में आने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। एस्केलेटर लगाने के लिए छह माह का प्रावधान है, मगर उन्होंने हाईवे अथॉरिटी अधिकारियों से यहां दिन-रात कार्य कराते हुए परियोजना को तीन माह में पूरा करने के निर्देश दिए है।rn

rn

rn

इसके बाद कहा कि यह कार्य पूरा होने पर सिविल अस्पताल के समक्ष कट को बंद कर दिया जाएगा। गृह मंत्री ने विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत शिलान्यास किया और सभी को इस अवसर पर बधाई भी दी। rn

rn

उन्होंने कहा कि हमने सबसे पहले अम्बाला-साहा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करवाया। केंद्रीय सडक़, परिवहन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इस परियोजना को मंजूर करवाया, आज अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन से साहा तक की नई सडक़ तैयार है जिस पर बेहतरीन लाईटें एवं तिरंगा लाईट लगाई गई हैं।rn

rn

उन्होने बताया कि छावनी की सडक़ें 110.31 करोड़ रूपए की लागत से बन रही है और निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बरसातें समाप्त हो गई है और सडक़ों का कार्य बीती रात से शुरू करवा दिया गया है। नगर परिषद व पीडब्ल्यूडी द्वारा आज तक के इतिहास में 110 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से कुल 277 सडक़ें बनाई जा रही है जिसका कार्य बीती रात से शुरू हो चुका है। rn

Share This Article