First Ever News, Haryana News, India Polluted City: वैसे तो देश की राजधानी दिल्ली का नाम प्रदूषण के मामले में सबसे पहले आता था, लेकिन अब हरियाणा का ये शहर पहले नंबर पर आने लगा है। हम बात कर रहे हैं हरियाणा के सोनीपत जिले की। rn
rn
आपको बता दें कि हरियामा का सोनीपत जिला देश का सबसे प्रदूषित शहरों में से एक बन गया है। तो वहीं इसके अलावा, सोनीपत के पास सटे झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर में भी प्रदूषण का स्तर बेहद उच्च है।rn
चलिए आपको बताते हैं पिछले पांच दिनों का एक्यूआई- rn
बीते 14 अक्टूबर को 321, तो वहीं 13 अक्टूबर को 287, 12 अक्टूबर को 233, तो वहीं11 अक्टूबर को 208, तो वहीं इसके बाद 10 अक्टूबर को 205 रहा था। rn
rn
तो चलिए आपको बताते है एक्यूआई के पैरामीटर के बारे में- rn
बात करें शून्य से 50- अच्छा, तो वहीं 51 से 100- संतोषजनक, इसके बाद 101 से 200- मध्यम, 201 से 300- खराब, 301 से 400- बेहद खराब और इसके बाद 401 से 500- गंभीर।rn