Dalljiet Kaur Nikhil Patel Honeymoon Photos: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर को तो जानते ही होंगे, उन्होनो अपने हनीमून की तस्वीरें शेयर कर हर किसी को हैरान कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी दलजीत कौर थमने का नाम नहीं ले रही और उन्होंने अब अपने पति को किस करते हुए अपनी खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें वह अपने पति के साथ रोमांटिक होते हुए नजर आ रही है।
Dalljiet Kaur ने शेयर कर दी थी Bedroom Pics
बता दें कि 41 साल की एक्ट्रेस दलजीत कौर ने साल 2023 में बॉयफ्रेंड निखिल पटेल संग शादी की थी, शादी के तुरंत बाद वह पति संग हनीमून बनाने सिंगापुर गईं, इस दौरान कपल ने खूब मस्ती की और अपने खास पलों को यादगार बनाया। दलजीत ने सिंगापुर से हनीमून स्पेशल तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कीं, दलजीत ने बेडरूम फोटोज शेयर की हैं, दलजीत कौर और निखिल पटेल की ये बेडरूम फोटोज इस वक्त सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है। आप भी देखिए इन तस्वीरों को……
देखें Dalljiet Kaur Nikhil Patel Honeymoon Photos……