Haryana News: अंबाला के महेश नगर थाने में तैनात ASI रिश्वत लेते गिरफ्तार, पंचकूला ACB ने की कार्रवाई

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Haryana News, Panchkula News: हरियाणा के पंचकूला में एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB की टीम ने रिश्वतखोर ASI को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि यहां टीम ने हरियाणा पुलिस के ASI को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी ASI अंबाला कैंट के महेश नगर थाने में तैनात था।

rn

खबरों के अनुसार रिश्वतखोर आरोपी ASI को ACB की टीम ने पंचकूला के गांव मौली में गिरफ्तार किया है, दऱअसल ASI रेड करने के लिए गांव मौली गया हुआ था।rn

rn

महेश नगर थाने के HC का भी नामrn

बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता का मामला महेश नगर थाने में दर्ज था, जिसके सिलसिले में जांच अधिकारी ASI ने रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद आरोपी ASI पंचकूला के गांव मौली में रेड करने के बहाने रिश्वत लेने गया था। इतना ही नहीं रिश्वतखोरी में महेश नगर थाने के HC का नाम भी सामने आ रहा है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

rn

ACB की टीम ऐसे की कार्रवाईrn

बता दें कि ACB की टीम ने पहले आरोपी को पकडने के लिए जाल बिछाया, जिसके बाद आरोपी ASI को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। हालांकि, ACB की टीम ने अभी खुलासा नहीं किया है कि आखिर आरोपी ने कितने रुपए की रिश्वत मांगी थी और कितने रुपए बरामद हुए हैं। तो वहीं फिलहाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आरोपी ASI को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। rn

Share This Article