65 kmpl माइलेज के साथ नई Pulsar 2024 हुई लॉन्च

Admin
3 Min Read
New Pulsar 2024 launched with 65 kmpl mileage

New Pulsar N150: बजाज ने 65 kmpl माइलेज के साथ नई Pulsar 2024 को मार्किट में उतारा है, बता दें कि पल्सर N150 का मुकाबला सीधे अपाचे आरटीआर जिक्सर और हीरो एक्सट्रीम 160R जैसी बाइक से होने वाला है। तो चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में विस्तार से….

 

New Pulsar N150

आपको बता दें कि बजाज पल्सर सेगमेंट की सबसे शानदार मोटरसाइकिल पल्सर एन 150 जिसे बजाज मोटरकॉप ने हाल ही में लॉन्च किया है। यह i20 एथेनॉल मिक्स पर चलने को पूरी तरह से तैयार है, जिसे इसकी इंजन दक्षता बढ़ जाती है और यह 65 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज देती है।

 

जानिए Pulsar N150 की कीमत

दरअसल बजाज पल्सर N150 एक स्ट्रीट बाइक है, जिसे भारतीय बाजार में केवल एक वेरिएंट और दो रंग विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। तो वहीं इसकी कीमत 1.8 लाख रुपए एक्स शोरूम है। और यह दो रंग विकल्प Ebony Black और Metallic Pearl White में उपलब्ध है।

 

149.6 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन

अगर बात करें Pulsar N150 के Engine की तो पल्सर N150 अधिक माइलेज के साथ अधिक परफॉर्मेंस देती है। इसमें 149.6 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। जो 8,500 आरपीएम पर 14.5bhp की शक्ति और 6,000 आरपीएम पर 13.5nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इंजन पांच स्पीड गियर बॉक्स के द्वारा जोड़ा गया है, इस इंजन के साथ आप 115 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से सफर कर सकते हैं।

 

जानें Pulsar N150 के Features के बारे में

बता दें कि बजाज पल्सर N150 की सुविधा सूची में इसके साथ आपको एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक एनालॉग मीटर मिलता है। इसके अलावा इसके फीचर्स में आपको टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी की सुविधा मिलती है। ‌

ब्रेकिंग सिस्टम

तो वहीं Pulsar N150  की सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फ्रॉक्स पीछे की ओर ड्यूल स्प्रिंग के द्वारा इसे नियंत्रित किया गया है। और इसके ब्रेकिंग सिस्टम के कार्य को करने के लिए सिंगल चैनल ABS के साथ आगे की पहियों पर 260mm डिस्क की और 130mm ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।

 

Share This Article