खुशखबरी: हरियाणा के इस जिले में बनने जा रहा एक और मेडिकल कॉलेज, 1,000 करोड़ रुपये खर्च करने पर सहमति

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever news, Kaithal News, Medical college in kaithal: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, आपको बता दें कि हरियाणा के कैथल जिले में एक और नया मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा हैं। बता दें कि CM मनोहर लाल कल यानी 16 अक्टूबर को गांव सांपन खेड़ी में विशेष पत्थर लगाकर कॉलेज निर्माण की शुरुआत करेंगे। साथ ही वह जाट खेल मैदान और सांपन खेड़ी में लोगों से बातचीन भी करेंगे।

rn

rn

सीएम का कहना है कि सरकार का विरोधी करने वाले कुछ नेताओं का मानना है कि सरकार मेडिकल कॉलेज बनाने के नाम पर पैसे लूट रही है। लेकिन हमारी सरकार इस बारे में सोच रही है कि सभी के लिए सबसे अच्छा क्या है। यह सुनिश्चित करना कि पूरा राज्य समान रूप से विकसित और विकसित हो, हमारी सरकार के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है।rn

rn

आपको बता दें कि विधायक लीला राम ने कहा कि हरियाणा कैबिनेट ने कॉलेज बनाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये खर्च करने पर सहमति जताई है। उन्होंने कंपनियों से इस परियोजना के लिए बोली लगाने को कहा है और जीतने वाली बोली 997 करोड़ रुपये की होगी। सरकार ने काम शुरू करने के लिए 600 करोड़ रुपये के ऑर्डर भी दे दिए हैं।rn

rn

तो वहीं लीला राम गुर्जर ने कहा कि कैथल में विशेष आयोजन होगा। इसकी शुरुआत सुबह जाट खेल मैदान नामक एक बड़े मैदान में लोगों के साथ बातचीत से होगी। फिर, एक निश्चित समय पर, वह भगवान परशुराम मेडिकल कॉलेज में भूमि पूजन नामक एक विशेष प्रार्थना समारोह करेंगे। rn

Share This Article