Sharanya Jit Kaur Web Series List: शरण्या जीत कौर एक मॉडल और टीवी एक्ट्रेस है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ काम करती हैं। यह (Sharanya Jit Kaur Biography) पिछले करीब 7 सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और लगातार अपने काम से दर्शको को अपनी और खींचती नजर आती हैं, एक्ट्रेस ने अब तक कई वेब सीरीज में काम किया है और इस दौरान इन्होंने खूब फैन फॉलोइंग हासिल की है।
बबलू एंड बबली के साथ किया था डेब्यू!
शरण्या जीत कौर ने ‘बबलू एंड बबली’ शॉर्ट फिल्म के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, यह शॉर्ट फिल्म साल 2017 में यूट्यूब पर ही रिलीज हुई थी। 11 दिसंबर सन 1997 को पंजाब का पटियाला में एक साधारण सिख फैमिली में जन्मी शरण्या जीत कौर 2017 से अब तक 20 से भी ज्यादा वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं।
यह सीरीज तमाम फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है, हालांकि इन्हें जो असली पहचान मिली वह सीरीज उल्लू की कॉल सेंटर और चार्मसुखः कमर की नाप थी, यहीं से लोग इन्हें पहचानने लगे थे।
इन सीरीज में काम कर चुकी हैं शरण्या जीत कौर!
Sharanya Jit Kaur Web Series List की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने अब तक मेड फॉर ईच अदर, मूव ऑन, ब्लैक रोज, कॉल सेंटर, लव लेटर, मिस्टीरियस लॉस्ट, मोहिनी भाभी, पाईंग गेस्ट, मेरी और मार्लो, लव दुओ, जिस्म और इश्क, कविता भाभी सीजन 3, द डील, गुप्त ज्ञान, सील, पलंग तोड़ जरूरत, पलंग तोड़ जरूरत सीजन 2, दुनाली सीजन 2, रिलेशनशिप काउंसलर, सुल्तान, बीवी हो तो ऐसी, बीवी हो तो ऐसी सीजन 2, प्लान बी, राजनीती, गिद्ध भोज, अमरपाली, रूपमती, कुल्फी और पाठशाला सीजन 3 जैसी कई फेमस वेब सीरीज में काम किया हैं।