Shriya Saran Photo Viral: एक्ट्रेस श्रिया सरन की लिपलॉक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इनको देखकर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं। इतना ही नहीं लिपलॉक की वजह से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया जा रहा है।
फोटो हो रही तेजी से वायरल
आपको बता दें कि श्रिया सरन अपने पति के साथ आमिर खान के बेटी आयरा खान के वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत करती नजर आईं थी। और इसी दौरान रेड कार्पेट पर फोटो क्लिक करवाते समय पैपराजी के सामने श्रिया ने अपने पति के साथ लिपलॉक किया।

Shriya Saran went out of control in front of the camera, lip-locked pictures with her husband trendedd
आयरा खान के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे थे
दरअसल आमिर खान की बेटी आयरा खान और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे की शादी का रिसेप्शन शनिवार यानी 13 जनवरी को आयोजित किया गया था। इस मौके पर श्रिया सरन भी अपने पति के साथ पहुंची। इसी दौरान ली गई श्रिया सरन और उनके पति आंद्रेई कोसचीव की लिपलॉक की तस्वीर जमकर वायरल हो रही हैं.
बता दें कि दोनों ने रेड कार्पेट पर पैपराजी को पोज देते हुए लिपलॉक किया। इनके लिपलॉक की वजह से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया जा रहा है। एक्ट्रेस श्रिया सरन भटनागर भारतीय एक्ट्रेस हैं, जो तमिल, तेलुगु और हिंदी सिनेमा में काम करती हैं।