Divya Khosla Kumar Photos: दिव्या खोसला कुमार की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, काली साड़ी में दिव्या खोसला बहुत स्टाइलिश दिख रही है। इसके साथ ही उनका ब्लाउज पीछे से भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा था।
Divyah Khosla Kumar in Black Saree
वैसे तो दिव्या खोसला को लगभग सभी जानते ही है, वो अपने कातिलाना लुक से हर किसी को दीवान बना देती है। आपको बता दें कि आयरा खान और नुपुर शिखरे के रिसेप्शन में दिव्या खोसला काली साड़ी में पहुंची थी, हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस साड़ी में फोटोज शेयर की है। जिसके बाद फैंस जमकर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं…
दरअसल उनका ब्लाउज पीछे से भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा था, बैक लेस स्टाइल का ब्लाउज उनके फिगर को और भी खास तरीके से दिखा रहा था। आप भी देखिए फोटोज….