अगर आप भी अपने लिए कम बजट और ज्यादा माइलेज वाली गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम है। आपको बता दें कि जबरदस्त फीचर्स के साथ नई Maruti Alto 800 आपके बजट की गाड़ी हो सकती है। तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं इसेक फिचर्स के बारे में….
New Maruti Alto 800 2024
दरअसल Maruti Alto 800 को उसके माइलेज और कम बजट की वजह से आम आदमी भी खरीद सकता है। तो चलिए आपके पास भी सुनहरा मौका है 34kmpl माइलेज के साथ और कीमत भी कम है। इस कार की कीमत मात्र 3.39 लाख से शुरु होती है।
Maruti Alto 800 नया वेरिएंट
बता दें कि Maruti Alto 800 का यह नया वेरिएंट 18 अगस्त 2023 को लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसके लिए ब्लॉक-योर-डेट इनविटेशन भेजा है। ये चार ट्रिम Std (O), LXi (O), VXi और VXi+ हैं। आ सकता है।
Maruti Alto 800 के फिचर्स
तो वहीं अगर Maruti Alto 800 के फिचर्स की बात करें तो, इस कार में कंपनी एसयूवी जैसा केबिन स्पेस दे रही है। साथ ही इसमें एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, फ्रंट पावर विंडो, ड्राइवर-साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें कीलेस एंट्री, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे विकल्प दिए जा सकते हैं।
Maruti Suzuki Alto 800 6 रंगों के विकल्पों में उपलब्ध
तो वहीं Maruti Alto 800 आपको 6 रंगों के विकल्पों में मिल रही है। इनमें सिल्की सिल्वर, अपटाउन रेड, मोजिटो ग्रीन, ग्रेनाइट ग्रे, सॉलिड व्हाइट और सेरुलियन ब्लू। इस साथ ही यह हैचबैक छह मोनोटोन रंग विकल्पों– सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सिज़लिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड में उपलब्ध होगी।
Maruti Suzuki alto 800 का दमदार इंजन और माइलेज
इसके साथ ही Maruti Alto 800 में कंपनी 796 सीसी का बीएस इंजन देती है, यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा। इसमें 796 सीसी का एफ डी 3 सिलिंडर इंजन है, यह इंजन 69 एनएम टॉर्क के साथ 47 bhp की पावर जेनरेट करता है। कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। कंपनी का दावा है कि यह कार 22.05 kmpl का माइलेज देती है। कार के बीएस इंजन में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर स्तर पर कई बदलाव किए गए हैं। और सीएनजी पर 31.59 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। साथ ही इसका कर्ब वेट 850, अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस और बूट स्पेस है।
Maruti Suzuki Alto 800 की कीमत जानें
बता दें कि Maruti Alto 800 मध्यमवर्गीय परिवारों की पहली पसंद है, लेकिन अब मारुति सुजुकी ने 3.39 लाख का अपग्रेडेड एग्जॉस्ट सिस्टम और 34 किलोमीटर का माइलेज दिया है। सुरक्षा मानकों में वृद्धि के कारण, कार की कीमत अब बेस संस्करण के लिए 2.94 लाख रुपये, LXI मॉडल के लिए 3.5 लाख रुपये और VXI संस्करण के लिए 3.72 लाख रुपये है। इससे पहले ऑल्टो 800 की कीमत 2.67 लाख रुपये से शुरू होती थी।