RBI का बड़ा एक्शन, 19 बैंकों पर भारी जुर्माने सहित एक बैंक पर जड़ा ताला, पढ़ें पूरी खबर

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, Business News, RBI cancelled bank licence: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने पिछले 15 दिनों में 19 बैंको के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। आपको बता दें कि आरबीआई ने 19 बैंकों पर भारी जुर्माना लगाया है, इतना ही नहीं एक बैंक पर ताला भी लगा दिया है।

rn

जानें क्या है पूरा मामलाrn

आपको बता दें कि आरबीआई (RBI) ने कई बैंकों पर नियमों की अवहेलना और केवाईसी के नियमों को सही प्रकार से लागू नहीं करने के कारण जुर्माना लगाया है। तो वहीं इसके साथ ही आरबीआई (RBI) ने यह भी पाया कि इन बैंकों ने साइबर सुरक्षा से जुड़े निर्देश, यूपीआई के साथ ही मोबाइल बैंकिंग की सुविधाओं में भी गड़बड़ी पाई गई।rn

rn

इन बैंकों पर लगा भारी जुमार्ना rn

बता दें कि आरबीआई ने पेटीएम पर बीते 11 अक्‍टूबर को 5.39 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, दअसल ये जुर्माना केवाईसी के नियमों का पालन नहीं करने के कारण लगाया गया। rn

तीन सहकारी बैंकों और एक एनबीएफसी पर भी 11 अक्‍टूबर को नियामक अनुपालन की कमी के कारण जुर्माना लगाया गया।

द जवहार अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, अन्‍नासाहेब मगर सहकारी बैंक लिमिटेड, फिनक्‍वेस्‍ट फाइनेंशियल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और जनता अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड शामिल है।

rn

  • 9 अक्‍टूबर को आरबीआई ने किला पारदी की सहकारी बैंक लिमिटेड पर 13 लाख रुपये,rn
  • मुंबई की सहयाद्रि सहकारी बैंक लिमिटेड पर 6 लाख रुपये,rn
  • रहीमतपुर पर एक लाख रुपये,rn
  • रहीमतपुर सहकारी बैंक लिमिटेड पर भी एक लाख रुपये,rn
  • द कल्याण जनता सहकारी बैंक लिमिटेड पर 4.50 लाख रुपये,rn
  • गदहिंगलाज पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।rn
  • इसके पहले 3 अक्टूबर को आरबीआई ने धनेरा मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक,rn
  • द सर्वोदय सहकारी बैंक, मणिनगर को-ऑपरेटिव बैंक ,rn
  • द जनता को-ऑपरेटिव बैंक भी भारी भरकर जुर्माना लगाया,rn
  • जनता सहकारी बैंक पर 3.50 लाख रुपये, rn
  • मणिनगर सहकारी बैंक पर 1 लाख,rn
  • द जवहार अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर 6 लाख रुपयेrn
  • धनेरा मर्केंटाइल सहकारी बैंक पर 6.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।rn

rn

rn

  • इसके पहले 28 सितंबर को भी कई बैंकों पर भारी भरकर जुर्माना लगाया गया,rn
  • 26 अक्टूबर को आरबीआई ने गिरणा सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेंस ही रद्द कर दिया, जिसके पीछे का कारण कमाई की कम संभावना और पर्याप्त पूंजी की कमी बताई।rn
  • मुंबई के ‘द कपोल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड’का भी लाइसेंस रद्द कर दिया गया।rn

rn

TAGGED:
Share This Article