General Knowledge Quiz: भारतीय रेल का सबसे डरावना स्टेशन कौन सा है?, भारत में सबसे ज्यादा ट्रेन कौन से स्टेशन पर रूकती है?, जानें सवालों के जवाब..

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, General Knowledge Quiz, Educational News, IQ Test, GK Questions Answers: जैसा की आपको पता है हम आपके बुद्धि परीक्षण के लिए क्वीज लाते रहते हैं, इसी कड़ी में आज फिर हम नए सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं। तो चलिए आपके ज्ञान का परीक्षँ करते हैं। rn

rn

दऱअसल हम जो सवाल और उनके जवाब लेकर आते हैं, वो आपके ज्ञान को परखने के लिए नहीं बल्कि आपको ज्ञान को बढ़ाने के लिए लेकर आते हैं। तो चलिए शुरु करते हैं- rn

rn

rn

प्रश्न- भारत में सबसे ज्यादा ट्रेन कौन से स्टेशन पर रूकती है?rn

उत्तर- आपको बता दें कि नई दिल्ली स्टेशन सबसे बिजी रेलवे स्टेशनों में से एक है। यहां से हर रोज 400 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया जाता है, इससे लगभग 5 लाख यात्री सफर करते हैं।rn

rn

rn

rn

प्रश्न- भारत का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन कौन सा है?rn

उत्तर- आपको बता दें कि कर्नाटक का हुबली रेलवे स्टेशन दुनिया का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन बन गया है, दऱअसल यहां के प्लेटफॉर्म नंबर 8 की लंबाई 1507 मीटर है।rn

rn

rn

प्रश्न- दुनिया का सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन कौन सा है?rn

उत्तर- आपको बता दें कि ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल, न्यूयॉर्क को दुनिया के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में से एक है।rn

rn

rn

प्रश्न- कौन सा स्टेशन है जहां ट्रेन नहीं रुकती है?rn

उत्तर- आपको बता दें कि एक जमाना था, जब दार्जिलिंग मेल जैसी ट्रेन यहां से गुजरा करती थीं, लेकिन अब सिंहाबाद रेलवे स्टेशन पर कोई यात्री ट्रेन नहीं रुकती है, इस कारण यहां अब चहलकदमी नहीं होती है।rn

rn

rn

rn

प्रश्न- भारतीय रेल का सबसे डरावना स्टेशन कौन सा है?rn

उत्तर- पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में स्थित बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन की गिनती सबसे डरावने रेलवे स्टेशनों में होती है। बता दें कि नैनी रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक नैनी सेंट्रल जेल के पास है। ये इलाहाबाद जंक्शन से मात्र 5 किमी की दूरी पर स्थित है, नैनी जेल में आजादी के पहले कैदियों को यातनाएं दी जाती थीं, ऐसा कहा जाता है कि उनकी आत्माएं अब भी स्टेशन के पास भटक रही हैं।rn

rn

rn

आपने सभी प्रश्न ऐर उनके उत्तर अच्छे से पढ़ लिए होंगे, तो आप इन्ही सवालों को अपने घर में या फिर अपने दोस्तों से जरुर पुछना। ताकी उनकी बुद्दि परीक्षण किया जा सके। rn

rn

Share This Article