अगर आप भी एक बड़ी फैमिली कार खरीदने की सोच रहे हैं औऱ आपके पास इतना बजट नहीं है, तो ये खबर आपके काम की है। हम बात करेंगे Maruti Ertiga के बारे में इसको आप महज ₹4 लाख कीमत देकर घर ला सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं विसेतार से…
मात्र 4 लाख कीमत देकर घर लाएं Maruti Ertiga
आपको बता दें कि जापानी की कार निर्माता कंपनी Maruti सुजुकी अपनी गाड़ियां कई सेगमेंट में पेश करती है। अगर आप भी एक शानदार 7 सीटर कार की तलाश में हैं तो Maruti की अर्टिगा आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होने वाली है। आपको बता दें कि सेकेंड हैंड Maruti Ertiga ऑनलाइन वेबसाइट पर बेहद ही कम कीमत में मिल रही है। ये गाड़ी Cardekho.com पर लिस्टीड है, तो चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर…
यहां मिल रही सस्ती सेकेंड हैंड Maruti Ertiga
2012 Model Maruti Ertiga LXI
आपको बता दें कि साल 2012 Model Maruti Ertiga LXI वैरिएंट, मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल में मालिक की पहली कार, अब तक 22,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। इसकी कीमत 4.25 लाख रुपये रखी गई है।
2012 Model Maruti Ertiga LXI
तो वहीं साल 2012 Model Maruti Ertiga LXI वैरिएंट, फर्स्ट ओनर पेट्रोल मैनुअल गियर बॉक्स के साथ अब तक 34,000 किलोमीटर चल चुकी है, इसकी कीमत 4.25 लाख रुपये है।
2017 Model Maruti Ertiga SHVS VDI
इसके बाद साल 2017 Model Maruti Ertiga SHVS VDI प्लस वेरिएंट डीजल मैनुअल गियरबॉक्स वाला पहला मालिक Car है और अब तक 82,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुका है। तो वहीं इसकी कीमत 6.30 लाख रुपये रखी गई है।
2018 Model Maruti Ertiga
इसके बाद साल 2018 Model Maruti Ertiga एसएचवीएस वीडीआई लिमिटेड एडिशन पहले मालिक की Car है, जिसमें डीजल मैनुअल गियरबॉक्स है और इसने 90,000 किलोमीटर की दूरी तय की है। तो वहीं इसकी कीमत 7.50 लाख रुपये रखी गई है।
2017 Model Maruti Ertiga
इसके बाद साल 2017 Model Maruti Ertiga सीएनजी वीएक्सआई वेरिएंट, पहले मालिक की Car, सीएनजी मैनुअल गियरबॉक्स के साथ अब तक 65,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुका है। इसकी कीमत 7.45 लाख रुपये रखी गई।
जान लें New Maruti Ertiga की कीमत
आपको बता दें कि भारतीय बाजार में Maruti Ertiga की कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.28 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इसके साथ ही यह भारतीय बाजार में चार वेरिएंट और सात रंग विकल्पों के साथ उपलब्ध है। तो वहीं इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और CNG टेक्नोलॉजी भी मिलती है। CNG तकनीक में यह 26.11 किमी की रेंज का दावा करती है।
नोट: ये सभी गाड़ियां Cardekho.com पर लिस्टेड हैं, किसी भी सेकेंड हैंड कार को खरीदने से पहले आप उसके बारे में सारी जानकारी जरूर हासिल कर लें।