Maruti Suzuki Alto K10: अगर आप भी एक स्सती और बढ़िया माइलेज वाली कार खरीदना चेहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको बताने जा रहे है Maruti Suzuki Alto K10 के बारे में, जो 34 Kmpl माइलेज के साथ लॉन्च हुई है। तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं इसके फिचर्स और कीमत के बारे में…
Maruti Suzuki Alto K10 Launch
आपको बतका दें कि मारुति कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हुई है। दऱअसल अब मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड नई तकनीकी से Maruti Suzuki Alto K10 को अपग्रेड करके मार्केट में पेश करने जा रही है।
जानिए Maruti Suzuki Alto K10 के फीचर्स
बात करें अगर Maruti Suzuki Alto K10 के फिचर्स की तो इसे आधुनिक इनमें इंपॉर्टेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, सिस्टम कंट्रोल, ऑटो कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो क्लाइमेट, कंट्रोल क्रूज, कंट्रोल मोबाइल कनेक्टिविटी, मैन्युअल सेटिंग, एडवांस सेटिंग टॉप स्पीड, ऑडोमीटर इत्यादि फीचर दिए गए हैं जो इस कार को बेहतर बनाती है।
इसीके साथ Alto K10 के Features Specification की बात करें तो, इसमें City Mileage 18.62 kmpl और Highway Mileage 34km cng में मिलने वाली है। तो वहीं Engine की बात करें तो इसमें 998 cc, 3 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, SOHC इंजन मिलने वाला है। इसके साथ ही Engine TypeK10C और Fuel Type Petrol रहेगा। साथ ही इसकी Max Power 66 bhp @ 5500 rpm और Max Torque 89 Nm @ 3500 rpm Mileage (ARAI) 24.39 kmpl रहने वाली है।
जानिए Maruti Suzuki Alto K10 की कीमत के बारे में
बात करें अगर इसकी कीमत की तो, यह सामान्य चार वेरिएंट में भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराई गई है। जिनकी कीमत है 4.99 लाख रुपए रखी गई है, जो एक भारतीय प्राइस है।