CM खट्टर का बड़ा ऐलान, अब हर महीना 3000 रुपये मिलेगी वृद्धा पेंशन

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Haryana News, Haryana Old Age Pension: हरियाणा में वृद्धा पेंशन योजना को लेकर बड़ी खबर आ रही है, आपको बता दें कि अब वृद्धा पेंशन 2750 नहीं, बल्कि हर महीना 3000 मिलेगी। दरअसल ये कहना है हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का। rn

rn

rn

CM खट्टर ने किया ये ऐलानrn

आपको बता दें कि हरियाणा कृषि विकास मेला 2023 के समापन पर सीएम खट्टर ने सतलुज-यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर दिल्ली की सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसी दौरान सीएम खट्टर ने घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही बुढ़ापा पेंशन को तीन हजार रुपये तक किया जाएगा। rn

rn

अभी मिल रही है 2750 रुपये पेंशनrn

आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही बुढ़ापा पेंशन को 3 हजार रुपये तक किया जाएगा। उन्होने कहा कि अभी बुजुर्गों को 2750 रुपये पेंशन दी जा रही है।rn

rn

rn

SYL को लेकर बोले CM खट्टर rn

आपको बता दें कि मेले का आयोजन चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय परिसर में किया गया था। यहां सीएम खट्टर ने कहा- सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी है कि एसवाईएल नहर बनेगी। साथ ही कहा कि इसके लिए वह सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हैं। एसवाईएल के पानी को रोकने के लिए पंजाब हमेशा कुछ न कुछ रोकता रहता है।rn

rn

तो वहीं दूसरी तरफ उनका राजनीति भाई दिल्ली कहता है, पानी और दो। दूसरा देने से मना कर रहा है। मनोहर लाल ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि ये दोगली राजनीति है। इस दोगलेवाल की एक नहीं चलने देंगे।rn

Share This Article