Bengaluru News: आधी रात को Income tax ने मारी रेड, 21 बक्सों में मिला करोड़ों का कैश

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, Bengaluru News, Income tax Raid: बेंगलुरु से एक बड़ी खबर आ रही है, आपको बता दें कि यहां इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। छापेमारी में 21 बक्सों में यहां करोड़ों का कैश मिला है। दरअसल बेंगलुरु में गुरुवार आधी रात को आयकर विभाग की छापेमारी में एक फ्लैट से करोड़ों कैश जब्त किया गया है।

rn

जानें पूरा मामलाrn

आपको बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने संदिग्ध कर चोरी को लेकर बेंगलुरु में दो नागरिक ठेकेदारों के 25 स्थानों पर छापेमारी की है। तो वहीं सूत्रों अनुसार आयकर विभाग के अधिकारियों को बेंगलुरु के एक फ्लैट में बिस्तर के नीचे करोड़ों की नकदी मिली है। तो वहीं आईटी अधिकारी मामले के संबंध में एक पूर्व महिला पार्षद और उसके पति से पूछताछ कर रहे हैं। rn

rn

खबर है कि पांच राज्यों, खासकर राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए फंडिंग के लिए बेंगलुरु में सोने के आभूषण विक्रेताओं और अन्य स्रोतों से बड़ी मात्रा में धन इकट्ठा किया जा रहा है। इस संबंध में सूचना मिलने पर आईटी विभाग शहर में छापेमारी कर रहा है। आरटी नगर के पास आत्मानंदा कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में गुरुवार देर रात की गई छापेमारी के दौरान 42 करोड़ रुपये की नकदी मिली।rn

rn

rn

खबर है कि बिस्तर के नीचे 23 बक्सों में 42 करोड़ रुपये मूल्य के 500 रुपये के नोट रखे हुए थे। सूचना मिलने के बाद आईटी अधिकारियों ने आरटी नगर में दो स्थानों पर छापेमारी की थी और उन्हें एक स्थान पर नकदी मिली थी। सूत्रों ने बताया कि फ्लैट खाली था और वहां कोई नहीं रहता था, हालांकि, आईटी अधिकारी फ्लैट मालिक के विवरण के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं।rn

rn

घटनाक्रम के बाद, आईटी अधिकारी पूर्व पार्षद और उनके पति से उनके आवास पर पूछताछ कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, पार्षद का पति एक ठेकेदार है और वह ठेकेदार संघ का हिस्सा है, जिसने पिछली भाजपा सरकार पर परियोजनाओं पर 40 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाया था। ठेकेदार ने कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे। घटना के संबंध में अभी और जानकारी सामने आना बाकी है। rn

Share This Article