First Ever News, Business News, IDBI Bank: आईडीबीआई बैंक को लेकर बड़ी खबर आ रही है, बता दें कि सरकार आईडीबीआई बैंक को बेचने की योजना बना रही है। दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) को लेकर इसी महीने के आखिर तक बड़ा फैसला आ सकता है। rn
rn
खबरों के मुताबिक सरकारी सूत्रों ने बताया है कि आरबीआई (RBI) की तरफ से आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के संभावित खरीदारों की जांच की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया में तेजी लाने और इसे अक्टूबर के अंत तक पूरा करने की उम्मीद है। तो वहीं इसके बाद आईडीबीआई बैंक (IDBI) की बहुमत हिस्सेदारी की बिक्री प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद मिलेगी।rn
rn
rn
सरकार के पास है 45.48{401d7941881738afb561824aed5480651867520ee1da6b890738d77ff7e7ac84} हिस्सेदारीrn
बता दें कि केन्द्र सरकार के पास आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की 45.48{401d7941881738afb561824aed5480651867520ee1da6b890738d77ff7e7ac84} हिस्सेदारी है। तो वहीं भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास भी 49.24{401d7941881738afb561824aed5480651867520ee1da6b890738d77ff7e7ac84} हिस्सेदारी है। दोनों की हिस्सेदारी में से करीब 60.7{401d7941881738afb561824aed5480651867520ee1da6b890738d77ff7e7ac84} बेचने की योजना बनाई गई है।rn
rn
तो वहीं कोटक महिंद्रा बैंक और सीएसबी बैंक के अलावा एमिरेट्स एनबीडी की तरफ से आईडीबीआई बैंक में बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अपनी प्रारंभिक बोली जमा कराई गई हैं। इसके बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल में ‘फिट एंड प्रोपर मानदंड’ के रूप में जानी जाने वाली जांच प्रक्रिया शुरू की।rn
rn
दऱअसल किसी इकाई को बैंक चलाने की अनुमति देने से पहले मूल्यांकन पूरा करने में आरबीआई (RBI) को आम तौर पर लगभग 12-18 महीने लगाता है। साथ ही नाम न छापने की शर्त पर दो सरकारी अधिकारियों में से एक ने कहा है कि सरकार के साथ चर्चा में, आरबीआई ने बताया है कि उचित मूल्यांकन महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा।rn