Film Sam Bahadur New Poster: फिल्म ‘सैम बहादुर’ का नया पोस्टर रिलीज, जानें किस दिन रिलीज होगा टीजर

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Bollywood News, Film Sam Bahadur New Poster: फिल्म ‘सैम बहादुर’ का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है। आपको बता दें कि विक्की कौशल की इस फिल्म के पोस्टर में विक्की फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के लुक में नजर आ रहे हैं। तो वहीं इस न्यू पोस्टर के साथ ही विक्की ने फिल्म के टीजर की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। rn

rn

रिलीज डेट 1 दिसंबर, 2023 लिखी हैrn

आपको बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ के इस नए पोस्टर में उनके लुक को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करते हुए उस पर फिल्म की रिलीज डेट 1 दिसंबर, 2023 लिखी है।rn

rn

सेना की वर्दी में खड़े नजर आ रहे हैं विक्कीrn

तो वहीं इसके साथ ही विक्की ने पोस्टर को आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘इनकी लाइफ और हमारे लिए इतिहास…सैम बहादुर टीजर कल रिलीज होगा…बता दें कि इससे पहले विक्की ने एक और फोटो शेयर की थी, इस फोटो में मानेकशॉ के किरदार में सेना की वर्दी में लॉन में खड़े नजर आ रहे हैं। तो वहीं इस पोस्टर के ऊपर लिखा है- ‘जिंदगी उनकी, इतिहास हमारा।rn

rn

13 अक्टूबर को रिलीज होगा टीजरrn

बता दें कि इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख है, तो वहीं फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। दरअसल ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी। rn

rn

Share This Article