Ram Manohar Lohia Death Anniversary: राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि, CM योगी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, UP News, Ram Manohar Lohia Death Anniversary: सप्त क्रांति’ के प्रणेता, महान स्वतंत्रता सेनानी, आजीवन वंचितों और शोषितों की आवाज रहे डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आपको बता दें कि राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हे याद करते हुए यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर ये पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी।rn




आज यानी 12 अक्टूबर को पुण्यतिथिrn

आपको बता दें कि देश के स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया की आज यानी 12 अक्टूबर को पुण्यतिथि है। उनका जन्म 23 मार्च 1910 को उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में, एक बनिया परिवार में हुआ था। 57 वर्ष की उम्र में 12 अक्टूबर 1967 में उनका निधन हो गया था। डॉ. राम मनोहर लोहिया राजनीति को समाज सेवा का माध्यम मानते थे। आज सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की है।rn

rn

बता दें कि राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर याद करते हुए सीएम योगी ने एक्स पर लिखा- सप्त क्रांति’ के प्रणेता, महान स्वतंत्रता सेनानी, आजीवन वंचितों और शोषितों की आवाज रहे डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। भारतीय लोकतंत्र को उच्च आदर्श एवं मूल्य प्रदान कर देश निर्माण में अपने योगदानों के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे।

Ram Manohar Lohia Death Anniversary: राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि, CM योगी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

तो वहीं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी राम मनोहर लोहिया को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रगतिशील विचारधारा के प्रतिपादक, प्रबुद्ध राजनीतिक व प्रखर चिंतक एवं समाजवादी राजनेता, युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत डॉ. राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

Ram Manohar Lohia Death Anniversary: राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि, CM योगी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Share This Article