मुकेश अंबानी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, खबरों के मुताबिक पिछले 72 घंटे के अंदर इनके 39 हजार करोड़ रुपए डूब गए है। आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।
72 घंटे के अंदर बर्बाद हुए मुकेश अंबानी
दअसल देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.11 फीसदी की गिरावट के साथ 2656 रुपए पर आ गया है। तो वहीं कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2,645 रुपए के साथ दिन के निचले स्तर पर भी चला गया था। इसी के साथ ही कंपनी के 39 हजार करोड़ रुपए डूब गए।
इन दो कंपनियों के डूबे पैसे
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को शेयर बाजार के लिए काफी खराब रहा, सेंसेक्स दिन के हाई से करीब 1600 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। तो वहीं पहली कंपनी का नाम एचडीएफसी बैंक है, जिसके शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। तो वहीं दूसरी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज, जिसके शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही तीन दिनों के बाद ओपन हुए मार्केट में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 18 लाख करोड़ रुपए से नीचे आ गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज को 39 हजार करोड़ का नुकसान
खबरों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 18 लाख करोड़ रुपए के नीचे आ चुका है। तो वहीं BSE के आंकड़ों के अनुसार आज कंपनी का मार्केट कैप 17,96,966.09 करोड़ रुपए पर आ गया है। जबकि शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था तो कंपनी का मार्केट कैप 18,35,665.82 करोड़ रुपए था।
कंपनी के मार्केट कैप में गिरावट
तो वहीं कंपनी के मार्केट कैप में आज 38,699.73 करोड़ रुपए कम हो गया है, बीते सप्ताह भी कंपनी के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 18,199.35 करोड़ रुपए रुपए कम हुआ था। तो वहीं तब से अब तक कंपनी के मार्केट कैप में कुल 56,899.08 करोड़ रुपए कम हो चुका है।