Buxar Rail Accident Live: दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे की वजह आई सामने!

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Bihar Buxar Rail Accident, Delhi-Kamakhya North East Express Accident: बिहार के बक्सर से ट्रेन हादसे की खबर आई है, आपको बता दें कि बिहार के बक्सर के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। दरअसल हादसा टूरीगंज और रघुनाथपुर के बीच हुआ है। बता दें कि ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए।rn

rn

हादसे में चार लोगों की मौतrn

तो वहीं इस हादसे बाद से ही दुर्घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य चला, तो वहीं हादसे में कुल चार लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही करीब 80 लोग हादसे में घायल हुए हैं। घायलों को रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, कुछ को आरा और बक्सर में एवं कुछ को एम्स पटना व आईजीआईएमएस पटना में भर्ती किया गया है।rn

rn

rn

10 ट्रेनें रद्द, 21 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तितrn

आपको बता दें कि बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के समीप बुधवार को 12506 दिल्ली-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरने के बाद भारतीय रेलवे ने 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 21 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं। rn

rn

rn

जेपी नड्डा ने हादसे पर जताया दुखrn

आपको बता दें कि रेल हादसे को लेकर BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा- बक्सर बिहार में देर रात हुई रेल दुर्घटना का समाचार अत्यंत दु:खद है।rn

rn

rn

हादसे के बाद मुआवजे का ऐलानrn

बता दें कि हादसे के बाद रेल प्रशासन द्वारा हादसे में मृत यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, तो वहीं घायलों को 50-50 हजार दिए जाएंगे।rn

rn

rn

Share This Article