First Ever News, IAS Jaiveer Arya arrested: हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी ACB लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी IAS जयवीर आर्य को ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को को एसीबी (ACB) ने आईएएस विजय दहिया को गिरफ्तार किया था।rn
rn
जयवीर आर्य ने मांगी थी 5 लाख रुपये की रिश्वत rn
आपको बता दें कि हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी IAS जयवीर आर्य को पंचकूला से एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB की टीम ने गिरफ्तार कर किया है। दऱअसल एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने जयवीर आर्य को 3 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही ACB ने मौके से 3 लाख रुपये बरामद कर लिए है। बताया जा रहा है कि जयवीर आर्य ने 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। rn
rn
IAS जयवीर आर्य पर थे आरोपrn
बताया जा रहा है कि हरियाणा वेयर हाउसिंग की महिला डीएम यानी जिला प्रबंधक को नजदीक के जिले में पोस्टिंग देने के नाम पर पांच लाख रुपये मांगे गए थे। जिसके बाद तीन लाख रुपये में सौदा तय हुआ। तो वहीं मामले में ACB करनाल की टीम ने पहले ही एक बिचौलिए को गिरफ्तार कर लिया है।
rn
बताया जा रहा है कि यह पैसा अन्य अधिकारियों के माध्यम से एमडी जयवीर सिंह आर्य के पास जाना है। तो वहीं दलाल के माध्यम से महिला अधिकारी को दूर के जिलों में ट्रांसफर करने का भय दिखाया गया। rn
rn
जिसके बाद महिला अधिकारी के पति ने करनाल एसीबी के एसपी राजेश फोगाट से संपर्क किया। तो वहीं एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर सचिन कुमार की अगुवाई में टीम तैयार की गई और फिर गिरफ्तारी हुई। ACB आज जयवीर आर्य को कोर्ट में पेश कर सकती है। rn
rn
rn
पहले हो चुकी है IAS विजय दहिया की गिरफ्तारीrn
आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को IAS विजय दहिया को भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। दरअसल दहिया पर आरोप है कि हरियाणा कौशल निगम में 50 लाख रुपये के बिल पास करवाने के एवज में वो पैसे लेते थे। तो वहीं छह महीने पहले एक महिला की गिरफ्तारी के बाद दहिया को गिरफ्तार किया गया था।rn
rn