सावधान! फिर लौटा कोरोना: नए वैरिएंट JN.1 ने बढ़ाई टेंशन, WHO से लेकर केंद्र सरकार का अलर्ट जारी

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, corona New variant JN.1: कोरोना एक बार फिर लौट आया है, आपको बता दें कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट JN.1 तेजी से देश में फैल रहा है। इसी के चलते अब तक नये वैरिएंट के 21 मरीज मिले हैं। तो वहीं गुरुवार को 358 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इतना ही नहीं कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर WHO से लेकर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है। rn

rn

rn

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,669 हो गई है। तो वहीं JN.1 का पहला मरीज केरल में पाया गया था। वहीं 24 घंटे में केरल में तीन मरीजों की मौत हो गई है। rn

rn

तो वहीं वर्चुअल बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी स्वास्थ्य मंत्रियों को कोरोनो वायरस पर दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी। इसके साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां रखने का आदेश दिया है। rn

rn

तो वहीं नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने बुधवार को नई दिल्ली में कहा- देशभर में अब तक नए कोविड-19 सब-वैरिएंट जेएन.1 के 21 मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा- घबराने की कोई जरूरत नहीं है। rn

rn

तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों को नए वेरिएंट की ट्रैकिंग की सुविधा के लिए सभी कोविड-19 केसों के सैंपल INSACOG लैब में भेजने की सलाह दी है। rn

rn

Share This Article