पंजाब सरकार के इस फैसले से किसानों की बल्ले-बल्ले, वॉटर सेस खत्म करने की तैयारी, पढ़े पूरी खबर

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Punjab News: पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला किया है, आपको बता दें कि प्रदेश सरकार वॉटर सेस खत्म करने की तैयारी कर रही है। दऱअसल CM भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार आम लोगों के हित के लिए लगातार बड़े फैसले ले रही है। इसी कड़ी में सरकार गिरते भूजल स्तर को सुधारने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है।rn

rn

तो वहीं खबरों के मुताबिक पंजाब सरकार किसानों से लिया जाने वाला वाटर सेस खत्म करने की तैयारी में है। बता दें कि सरकार ने इसे लेकर अपने स्तर पर रणनीति बनाना शुरू कर दी है। ऐसे में अगर ये योजना लागू होती है तो नहर के पानी के इस्तेमाल पर किसानों का कोई बिल नहीं लगेगा। हालांकि, पहले भी सरकार कई वर्षों से किसानों से पूरी तरह सेस नहीं वसूल रही है, लेकिन करोड़ों रुपए किसानों की तरफ से बकाया है।rn

rn

तो वहीं विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह सेस प्रति एकड़ 100 रु बनता है। दरअसल इस सेस को खत्म करना सरकार का मकसद है और किसानों को भूजल के बजाय नहरी जल का अधिक इस्तेमाल करना चाहिए इस लिए नहरों एवं तालाबों की स्थिति में सुधार करने पर फोकस किया जा रहा है।rn

rn

तो वहीं कैबिनेट मंत्री मीत हेयर ने पंजाब सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा- 40 वर्षों बाद सरकार ने खेतों तक नहरी पानी पहुंचाया है, साथ ही कहा- लगभग 12 हजार से ज्यादा तालाबों की मरम्मत की गई है, जिस वजह से किसानों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।rn

rn

तो वहीं यह योजना बेहतर तरह लागू हो गई तो किसान भूजल का कम इस्तेमाल करेंगे। जिससे बिजली की खपत कम होगी। प्रदेश पर बिजली सब्सिडी का बोझ भी कम होगा। इससे जहां किसानों को लाभ होगा। वही, भूमि के नीचे घटते जल स्तर से भी बचाव होगा।rn

rn

Share This Article