Salman khan के घर में टूटा दुखों का पहाड़, करीबी को हुआ कैंसर, हॉस्पिटल पहुंचे सलमान

Admin
2 Min Read
A mountain of sorrow broke in Salman Khan's house, a close one got cancer, Salman reached the hospital.

बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan अक्सर सोशल मीडिया में छाए रहते है, कभी उनकी शादी को लेकर सुर्खिया बनी रहती है, तो कभी उनके इंटरव्यू को लेकर। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर Salman Khan की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, आखिर क्या है इस वायरल फोटो की सच्चाई आईये आपको बताते हैं।

Salman Khan की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल

आपको बता दें कि इस तस्वीर में Salman Khan उनके 9 साल के नन्हे फैन जगनबीर के साथ नजर आ रहे हैं, जो एक कैंसर सर्वाइवर है, जिसने 9 घंटे की सर्जरी के बाद कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात दी थी। तो वहीं जब जगनबीर अस्पताल में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहा था तब सलमान उससे मिलने पहुंचे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

तो वहीं रिपोर्ट्स की माने तो जगनबीर ने साल 2018 में 4 साल की उम्र में कीमोथेरेपी के नौ सेसंस से गुजरने के बाद कैंसर को हराया था। अब जगबीर की उम्र 9 साल है, जिससे हाल ही में सलमान खान ने मुलाकात की। तो वहीं इससे पहले साल 2018 में सलमान खान जब जगबीर से मिलने पहुंचे थे तब वो मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर में भर्ती था और अपना इलाज करवा रहा था।

Share This Article