First Ever News, Maruti Suzuki Job Vacancy 2023: बेरोजगार युवाओं के लिए हम ये शानदार खबर लेकर आएं हैं। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी गुरुग्राम ने आईटीआई (ITI) पास आउट अस्थायी श्रमिकों के लिए ऑनलाइन फॉर्म 2023 के लिए एक अधिसूचना जारी की है। तो चलिए खबर के अंत तक बने रहे यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी-rn
महत्वपूर्ण तिथीrn
बता दें कि आवेदन 06 अक्टूबर 2023 से शुरु हैं, तो वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि जल्द ही अपडेट की जाएगी। rn
rn
पदों की संख्या- rn
कुल वैकेंसी- 500+rn
आवेदन ऑनलाइन होगाrn
rn
इन पदों को भरा जाएगाrn
आपको बता दें कि अस्थायी कामगार आईटीआई पास (iti) के साथ फिटर, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, एम.एम.वी., पेंटर, वेल्डर, ट्रैक्टर मैकेनिक, तकनीशियन ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग (एसटी), मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग, मैकेनिक ऑटोबॉडी रिपेयर, पी.पी.ओ, शीट मेटल वर्कर, टूल और डाया मेकर ( दीया और मोल्ड) (प्रेस टोल, जिग्स और फिक्स्चर)rn
rn
चयन प्रक्रियाrn
साक्षात्कार या ऑनलाइन टेस्टrn
दस्तावेज़ सत्यापनrn
चिकित्सा सत्यापन rn