First Ever News, Amazon Great Indian Festival Sale 2023: अगर आप भी कम बजट में सस्ते स्मार्टफोन (Smartphones) खरीदने कता प्लान बना रहे हो, तो ये खबर आपके काम की है। आपको बता दें की ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) पर सबसे बड़ी सेल चल रही है। rn
rn
बता दें कि फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart’s Big Billion Days Sale 2023) और अमेजन की ग्रेट इंडियन फस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale 2023) में बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। rn
rn
rn
20 हजार रुपये तक की छूटrn
तो वहीं अगर आप इस सेल में नया स्मार्टफ़ोन लेना चाहते हैं, तो आईफोन को काफी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazone) दोनों ही जगह पर iPhone 13 और iPhone 14 पर 20 हजार रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है। तो चलिए आपको बताते हैं इस सेल के बारे में- rn
rn
भारी डिस्काउंट के साथ iPhone 13 मिल रहा सस्ता rn
आपको बता दें कि ग्रेड इंडियन फ़ेस्टिवल सेल में (Amazon Great Indian Festival Sale 2023) iPhone 13 को धमाकेदार ऑफर्स के साथ ख़रीद सकते हैं। दरअसल यह अमेजन पर 512 GB वाला वेरिएंट 89,900 रु. में लिस्टेड है, लेकिन इस सेल ऑफर के तहत इस पर 22{401d7941881738afb561824aed5480651867520ee1da6b890738d77ff7e7ac84} का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद आप यह मॉडल 69,499 रु. में ख़रीद सकते हैं।
rn
एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाएंrn
बता दें कि फ्लैट डिस्काउंट के बाद आप इस डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा कर भारी बचत कर सकते हैं। दरअसल अमेजन iPhone 13 पर 50,000 रु. तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। हालांकि आपको ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फ़ोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी। अगर आप एक्सचेंज ऑफर नहीं लेते तो भी आप इसे आप 21 हजार रुपये से ज़्यादा सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।rn
rn
rn
डिस्काउंट ऑफर iPhone 14 मिलेगा बस इतने मेंrn
आपको बता दें कि आईफ़ोन 14 को एप्पल ने पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया था। कुछ दिन पहले तक यह काफ़ी महंगा था, लेकिन अब इस पर भारी भरकम छूट चल रही है। दरअसल आईफोन 15 लॉन्च होने के बाद आईफ़ोन 14 पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale 2023) में आप iPhone 14 को अब एंड्रॉयड की कीमत पर खरीद सकते हैं।
rn
rn
मिलेगा इतना सस्ताrn
बता दें कि अमेजन में आईफोन को 69,900 रु. में लिस्ट किया गया है, लेकिन अभी इस मॉडल पर 20 {401d7941881738afb561824aed5480651867520ee1da6b890738d77ff7e7ac84} का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद आप इसे 48,999 रु. में ख़रीद सकते हैं। जिसके बाद आईफोन 14 में आपको सीधे सीधे 20 हज़ार रुपए से ज़्यादा की बचत हो रही है। लेकिन आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर मिलाते हैं, तो आप और भी ज्यादा सेविंग कर पाएंगे। rn