Indri Whisky: दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की, इसको मिल चुके हैं डबल गोल्ड अवार्ड, जानें इसकी कीमत…

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, Indri Whisky Price: जब भी शराब की बात आती है, तो कई लोग इसे बुरा बताते है, तो वहीं कई लोग इसे अच्छा बोलते है। शराब और इंसान का रिश्ता बहुत पुराना है, लेकिन जैसे- जैसे इंसान आधुनिक होता गया तो, शराब में भी कई प्रकार बना दिए गए जैसे, रम, व्हिस्की, वोदका आदि। लेकिन आज हम जिस शराब की बात करने वाले हैं वो एक खास प्रकार की व्हिस्की है, जिसे दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की का अवार्ड मिला है। इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की है।

rn

ये है दुनिया की बेस्ट व्हिस्की

आपको बता दें कि दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की स्वदेशी ब्रांड इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की है। दरअसल साल 2023 में व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स ने इस बार इंद्री को इस खिताब से नवाजा है। बता दें कि इस व्हिस्की को बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया है, दरअसल इस अवार्ड के लिए दुनिया की कई व्हिस्की कंपनियों ने आवेदन किए थे, लेकिन अंतिन पड़ाव को पार कर ख़िताब अपने नाम एक भारतीय कंपनी ने किया।

rn

व्हिस्की का रेटrn

तो वहीं जब बात आती है इसके रेट की तो भारत में शराब अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कीमतों पर बिकती है। बता दें कि इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की को अगर आप यूपी में खरीदेंगे तो आपको 31,00 रु. के करीब मिलेगी, अगर आप इसे महाराष्ट्र में खरीदेंगे तो आपको 5,100 रु. आसपास मिलेगी।rn

दरअसल ये शराब भारत के 19 राज्यों और दुनिया के 17 देशों में उपलब्ध है, इतना ही नहीं इस व्हिस्की की खासियत ये है कि इसे लॉन्च हुए अभी केवल दो साल ही हुए हैं। इसी बीच इसनें 14 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर लिए है। पिकाडिली डिस्टिलरीज नाम की कंपनी ने इसे साल 2021 में हरियाणा में पहली बार लॉन्च किया था। rn

rn

(Disclaimer) शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, ज्यादा सेवन से आपकी मौत भी हो सकती है। Firstevernews.com शराब के प्रयोग को प्रमोट नहीं करता यह केवल एक आर्टिकल है, जो जानकारी पहुंचाने का एक जरीया है। rn

rn

rn

Share This Article