पेंशनरों को बड़ी राहत: अब घर बैठे बनवा सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र, जानें प्रक्रिया

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, life certificate: पेंशनरों के लिए बड़ी राहत की खबर आ रही है, आपको बता दें कि पेंशन जारी रखने के लिए जीवन प्रमाण पत्र या जीवित प्रमाण पत्र बनवाने या फिर जमा करवाने के लिए बैंक या किसी अन्य विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

rn

दऱअसल अब घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र मिल जाएगा, तो वहीं इसके लिए मात्र 70 रुपये की फीस जमा करनी पड़ेगी।rn

rn


टोल फ्री नंबर 155299 पर सूचना दे सकते हैं- rn

आपको बता दें कि जीवन प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पेंशनर टोल फ्री नंबर 155299 पर सूचना दे सकते हैं। तो वहीं इसके अलावा प्ले स्टोर में जाकर पोस्ट इन्फो एप्लीकेशन एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सर्विस रिक्वेस्ट डाली जाएगी। इसके बाद संबंधित पोस्टमैन आपके घर आएगा और सर्टिफिकेट बनाएगा।rn

rn

rn

दरअसल हर साल नवंबर में पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना होता है। इसमें बुजुर्गों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। उन्हें डाकघर आने में परेशानी होती है। ऐसे में वह घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

rn

तो वहीं मंडल डाक अधीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए घर के नजदीक स्थित डाकघर में 70 रुपये शुल्क देकर डाकिये या फिर ग्रामीण डाक सेवक के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाया जा सकता है। अधीक्षक हरीश कुमार का कहना है कि डाकघर में आने वाले पेंशनरों को भी जागरूक किया जा रहा है।rn

rn

rn

Share This Article