1980 के दशक की Royal Enfield 350 बाइक की कीमत जान उड़ेंगे होश, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा बिल

Admin
3 Min Read
The price of a 1980s Royal Enfield 350 bike will blow your mind, the bill is going viral on social media.

Royal Enfield 350: आज के समय में आम आदमी के लिए Royal Enfield 350 बाइक को खरीदना थोड़ा मुश्किल हो गया है, इसकी वजह है बाइक का रेट ज्यादा होना। इस बाइक को खरीदना हर कोई चाहता है, लेकिन ज्यादा कीमत होने की वजह से कम ही लोग इसको खरीद पाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं 1980 के दशक में Royal Enfield 350 बाइक की कीमत कितनी थी, अगर नहीं जानते तो कोई बात नहीं आज हम इसी के बारे में बात करेंगे।

 

1980 के दशक की Royal Enfield 350

दरअसल 1980 के दशक की Royal Enfield 350 बाइक का बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद बिल की तस्वीर ने सबके होश उड़ाए हउए है। क्या आप भी जानना चाहते है की आखिर 1980 के दशक में Royal Enfield बाइक की कीमत कितनी थी? तो चलिए आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहिए।

The price of a 1980s Royal Enfield 350 bike will blow your mind, the bill is going viral on social media.
The price of a 1980s Royal Enfield 350 bike will blow your mind, the bill is going viral on social media.

 

दरअसल इस बाइक की इस समय की कीमत देखें तो, 1980 के दशक से दस गुना से भी ज्यादा हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1980 के दशक में इस बाइक की कीमत स्मार्टफोन से भी कम थी।

 

कितनी थी 1980 के दशक में Royal Enfield बाइक की कीमत

बता दें कि ऑटो सेक्टर में Royal Enfield 350 छत्तीस साल पहले इतनी कम कीमत में मिलती थी की इसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल 1986 में खरीदी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का एक पुराना बिल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह बिल भी चौंकाने वाला है, जिसमें Royal Enfield 350 की कीमत मात्र 18,700 रुपये बताई जा रही है।

 

तो वहीं 1986 की यह 36 साल पुरानी कलाकृति, झारखंड स्थित संदीप ऑटो कंपनी की बताई जा रही है। तो वहीं वर्तमान में इस बाइक की कीमत की बात करें तो 1.24 लाख रुपये से लेकर 2.16 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है।

 

Share This Article