First Ever News, E-auction of Haryana Housing Board: हाउसिंग बोर्ड हरियाणा यानी की HBH प्रदेश के 17 जिलों में प्रॉपर्टियों की नीलामी शुरू करने जा रहा है। आपको बता दे कि इनमें आवासीय, व्यवसायिक एवं संस्थागत प्रॉपर्टियों की ई-ऑक्शन की जाएगी। rn
rn
इन जिलों में की जाएगी प्रॉपर्टी की ई-नीलामीrn
तो वहीं जिन जिलों में यह प्रक्रिया शुरू होनी है, उनमें रोहतक, सोनीपत, हिसार, पानीपत, रेवाड़ी, पलवल, यमुनानगर, अलीपुर, झज्जर, सिरसा, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद, सोहना, अंबाला कैंट व करनाल में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की, जबकि बहादुरगढ़ में इंस्टीट्यूशनल प्रॉपर्टी तथा सिरसा तथा मतलौडा में कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की ई-नीलामी की जाएगी।rn
rn
इस बात का रखें ध्यानrn
आपको बता दें कि बोर्ड की ओर से बताया गया है कि http://hbh.gov.in इस पोर्टल के माध्यम से 26 अक्टूबर को ई-नीलामी की जाएगी। तो वहीं EMD डिपॉजिट के लिए 23 अक्टूबर की लास्ट डेट फिक्स की गई है। इसी के साथ बोर्ड द्वारा एक हजार रुपए और 18 प्रतिशत GST पंजीकरण शुल्क, 500 रुपए और 18 प्रतिशत GST प्रोसेसिंग शुल्क निर्धारित किया गया है।rn
rn
rn
तो वहीं इसी के साथ ही बोर्ड ने बताया है कि ई-नीलामी http://hbh.gov.in पोर्टल पर सुबह 10 बजे शुरू की जाएगी। लेकिन इससे पहले इस संबंध में स्थलों की पूरी जानकारी और ई-नीलामी के नियम और शर्तें हाउसिंग बोर्ड हरियाणा की ईमेल [email protected] से और हेल्पलाइन नंबर 0172-3520001 पर ली जा सकती है। rn