First Ever News, Railway Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है, आपको बता दें कि आरआरसी, पूर्वी रेलवे यानी ईस्टर्न रेलवे ने विभिन्न ट्रेड के लिए एक्ट अपरेंटिस 3115 पद की नवीनतम अधिसूचना जारी की है। rn
बता दें कि ईस्टर्न रेलवे अपरेंटिस रिक्ति 2023 से संबंधित सभी विवरण नीचे दिए गए हैं। तो वहीं इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर से 26 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। rn
rn
भर्ती डिटेल्स- rn
- भर्ती संगठन आरआरसी, पूर्वी रेलवे (ER)rn
- कुल पोस्ट 3115rn
rn
आवेदन तिथी rn
- 27 सितंबर से शुरुrn
- 26 अक्टूबर 2023 लास्ट डेटrn
- आवेदन का प्रकार ऑनलाइनrn
- आधिकारिक वेबसाइट Er.Indianrailways.Gov.Inrn
rn
आवेदन शुल्कrn
- बता दें कि जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस रु. 100 रु.rn
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला रु. 0 रु.rn
- शुल्क भुगतान मोड ऑनलाइनrn
rn
आयु सीमाrn
बता दें कि इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15-24 वर्ष है। तो वहीं आयु की गणना के लिए महत्वपूर्ण तिथि 26 अक्टूबर 2023 है। इसी के साथ आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।rn
आवेदन के लिए योग्यता
आवेदक के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई/एनसीवीटी प्रमाणपत्र के साथ 10वीं पास होना चाहिए। तो वहीं ट्रेड के अनुसार पात्रता विवरण के लिए अधिसूचना जरुर पढ़ें लें।rn
rn
चयन प्रक्रियाrn
बता दें कि पूर्वी रेलवे की एक इकाई के प्रशिक्षण स्लॉट के लिए उम्मीदवार का चयन अधिसूचना के खिलाफ आवेदन करने वाले सभी योग्य उम्मीदवारों के संबंध में तैयार की गई योग्यता के आधार पर होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र में उम्मीदवारों द्वारा भरे गए डेटा/विवरण के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी।rn
तो वहीं सीथ ही दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) के लिए चयन सूची मैट्रिक और आईटीआई में औसत अंकों के आधार पर होगी। ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक सूचना पढ़ लें।rn
rn
ऐसे करें आवेदन rn
- सबसे पहले पूर्वी रेलवे अपरेंटिस भर्ती अधिसूचना 2023 से पात्रता की जांच करें,rn
- ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें या वेबसाइट Www.Er.Indianrailways.Gov.In पर जाएं,rn
- इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें,rn
- इसके बाद शुल्क भुगतान करें, और फिर आवेदन पत्र प्रिंट करें।