नहीं देखी होगी एक्ट्रेस दिशा पटानी की ये हॉट photos, जानें कैसे हुई Bollywood में एंट्री

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Disha Patani Viral Video: एक्ट्रेस दिशा पटानी की अदाओं का हर कोई दिवाना है, क्या दिशा पटानी की हॉट तस्वीरें देखी है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लेकिन आपने दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के अफेयर के बारे में तो पढ़ा या सुना ही होगा, जिसको लेकर दिशा काफी चर्चा में रहती हैं। तो चलिए आपको दिशा की हॉट तस्वीरों के साथ-साथ उनके बारे में रोचक बाते बताते हैं। rn

नहीं देखी होगी एक्ट्रेस दिशा पटानी की ये हॉट photos, जानें कैसे हुई Bollywood में एंट्री

rn

ऐसे हुई दिशा की एक्टिंग में एंट्री rn

आपको बता दें कि दिशा पटानी एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में काम करती हैं। इसी के साथ बता दें कि उन्होंने साल 2015 में तेलुगु फिल्म लोफर के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। और फिर इसके बाद साल 2016 में फिल्म एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के साथ हिन्दी फिल्म में डेब्यू किया था। rn




दिशा का जन्म

बता दें कि 13 जून 1993 को बरेली (यूपी) जन्मी दिशा पटानी कुमाऊंनी राजपुत परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इसी के साथ ही उनके पिता, जगदीश सिंह पटानी एक पुलिस अधिकारी हैं और उनकी मां एक स्वास्थ्य निरीक्षक हैं। बता दें कि दिशा की बड़ी बहन, खुशबू पटानी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट हैं, इसके अलावा उनका एक छोटा भाई, सूर्यांश पटानी भी है।

नहीं देखी होगी एक्ट्रेस दिशा पटानी की ये हॉट photos, जानें कैसे हुई Bollywood में एंट्री

rn

बता दें कि दिशा फेमिना मिस इंडिया इंदौर 2013 की फर्स्ट रनर अप रहीं, साथ ही उन्होंने एक चीनी एक्शन कॉमेडी फिल्म कुंग फू योगा में सहायक भूमिका निभाई है। वैसे तो दिशा पटानी टाइगर श्रॉफ के साथ अपने अफेयर को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं।

rn

लेकिन फिर भी बता देते है, उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @DishPatani है। तो वही उनके फेसबुक पेज का नाम Disha Patani है, साथ ही बता दें कि दिशा इंस्टाग्राम पर dishapatani यूजरनेम से एक्टिव हैं। rn

rn

नहीं देखी होगी एक्ट्रेस दिशा पटानी की ये हॉट photos, जानें कैसे हुई Bollywood में एंट्री

नहीं देखी होगी एक्ट्रेस दिशा पटानी की ये हॉट photos, जानें कैसे हुई Bollywood में एंट्री

नहीं देखी होगी एक्ट्रेस दिशा पटानी की ये हॉट photos, जानें कैसे हुई Bollywood में एंट्री

नहीं देखी होगी एक्ट्रेस दिशा पटानी की ये हॉट photos, जानें कैसे हुई Bollywood में एंट्री

TAGGED:
Share This Article