Rhea Chakraborty ने जेल में किया था ‘नागिन डांस’, इंटरव्यू के दौरान किया खुलासा

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Rhea Chakraborty: ‘मैंने जेल की महिलाओं से वादा किया था, जब मेरी बेल हो जाएगी, तो मैं नागिन डांस करूंगी और फिर मैंने उन सब के साथ नागिन डांस किया, मैं वो पल नहीं भूल सकती’ ये खुलासा किया है एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने।rn

rn

आपको बता दें कि बॉलीवुड के दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को लेकर विवादों में रही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने कई खुलासे किए है। दरअसल सुशांत मामले में रिया जेल जा चुकी है। जिसके बाद हाल ही में एक मीडिया कॉन्क्लेव में 3 सालों का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।

फोटो पर क्लिक कर देखें वेबस्टोरीज…

Rhea Chakraborty ने जेल में किया था 'नागिन डांस', इंटरव्यू के दौरान किया खुलासा

rn

बता दें कि रिया ने अपने जेल के अनुभव पर कहा कि जेल में रहना आसान नहीं है, वो दुनिया बहुत अलग होती है, आपसे आपकी पहचान छीन ली जाती है और बस एक नंबर दे दिया जाता है। इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने बताया कि मैंने जेल की महिलाओं से वादा किया था, जब मेरी बेल हो जाएगी, तो मैं नागिन डांस करूंगी, जिसके बाद मैंने उन सब के साथ नागिन डांस किया, मैं वो पल नहीं भूल सकता।

rn

बता दें कि मीडिया इवेंट में रिया चक्रवर्ती ने कहा- लाइफ एक सर्कल है, अब मैं मीडिया से बात कर रही हूं, लाइफ आगे बढ़ रही है। लेकिन पहले 31 साल की उम्र में मुझे अपने अंदर 81 साल की बुजुर्ग महिला महसूस होती थी, मुश्किल समय में आप थेरेपी का सहारा लेकर आगे बढ़ सकते हैं, मैंने भी ऐसा ही किया और थेरेपी का सहारा लिया है।rn

rn

rn

तो वहीं इसके बाद रिया ने बताया कि उनके अंदर की आवाज उन्हें कहती थी, कि सब ठीक होगा। इसके बाद सुशांत सिंह के सुसाइड करने को लेकर रिया ने कहा- उन्हें नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, लेकिन वे जानती हैं कि वे किन चीजों से गुजरे हैं।

rn

Share This Article