First Ever News, Haryana News: हरियाणा में अवैध कालोनियों को लेकर बड़ी खबर आ रही है। आपको बता दें कि प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल सीएम ने प्रदेश के 14 जिलों की 303 अवैध कॉलोनियों को वैध करने का फैसला किया है। दऱअसल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये ऐलान चंडीगढ़ में एक प्रेसवार्ता के दौरान किया है।rn
rn
इसके साथ ही उन्होंने कहा- 1507 और कॉलोनियों को 31 जनवरी 2024 तक नियमित कर दिया जाएगा, साथ ही आगे से ऐसी कॉलोनियां न बने इसके लिए हमने कठोर प्रावधान किए हैं। सीएम ने कहा कि जहां भी ऐसी अवैध कॉलोनियां हैं, वहां हमनें रजिस्ट्रियों को पूरी तरह से बैन कर दिया है। इसके साथ ही जहां चोरी छिपे बनाई भी जा रही हैं, वहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को और तेज कर दिया है।rn
rn
तो वही सीएम ने कहा कि गरीबों को भी सस्ते मकान मुहैया कराए जाएंगे, साथ ही उन्हें सस्ते ऋण भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही हरियाणा सरकार गरीब लोगों को सस्ती दरों पर प्लाट और फ़्लैट भी उपलब्ध करा रही है। rn
rn
सीएम खट्टर ने बताया कि सरकार की योजना के तहत अभी तक लगभग दो लाख लोगों ने आवेदन किया है, जिनकी आय 1.80 लाख से कम है उन्हें हरियाणा सरकार एक मर्ले के प्लाट के लिए एक लाख रुपए कीमत रखी है। rn
rn
तो वहीं फ्लैट 450 स्क्वायर फिट का है, जिसकी कीमत छह से आठ लाख रुपए तय की गई है। इसके साथ ही शहरों के हिसाब से कीमत होगी, जो गरीब व्यक्ति जितना पैसा दे पाएंगे इसके बाद सरकार बैंकों से सस्ती ब्याज दर पर लोन भी उपलब्ध कराएगी।rn
rn