Kisan Andolan Live Updates: आज यानी 17 फरवरी को किसान आंदोलन (Kisan Andolan Live Updates) का 5वां दिन है। आपको बता दें कि लगातार किसान दिल्ली जाने की जिद को लेकर शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं।
शंभू बार्डर पर तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत
आपको बता दें कि किसान आंदोलन के बीच हरियाणा के अंबाला में शंभू सीमा पर तैनात हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक की मौत हो गई। दरअसल एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि उप निरीक्षक की पहचान हीरा लाल (52) के तौर पर की गयी है।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने जताया शोक
बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान उप निरीक्षक की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अंबाला के सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने लाल की मौत पर शोक जताया है।