सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही पंजाब के CM की ये तस्वीर, देखें Photos..

First Ever News Admin
1 Min Read

First Ever News, Punjab CM Bhagwant Mann: सोशल मीडिया पर पंजाब के सीएम भगंवत मान की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है। आपको बता दें कि प्रदेश के सीएम भगवंत मान तस्वीर में तपती धूप में नंगे पांव हाथ जोड़े चल रहे है। इतना ही नहीं ऐसा करके उन्होंने अन्न और अन्नदाता का सम्मान किया, जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है।rn

फोटो पर क्लिक करके देखें वेब स्टोरीज…..

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही पंजाब के CM की ये तस्वीर, देखें Photos..

चमकौर साहिब की अनाज मंडी की है तस्वीर

दरअसल वायरल तस्वीर चमकौर साहिब की अनाज मंडी की है, यहां सीएम नंगे पांव नजर आएं। साथ ही इस दौरान उनके द्वारा धान के खरीद कामों की शुरूआत औपचारिक तौर पर की गई। इस मौके पर सीएम ने खाद्य और सिविल सप्लाइज विभाग को 1 अक्तूबर से शुरू हुए खरीफ मंडीकरण सीजन के दौरान निर्विघ्न खरीद यकीनी बनाने के आदेश दिए। rn

rn

सीएम ने कहा- इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि धान खरीद के पहले दिन ही फसल की लिफ्टिंग शुरू हो चुकी है। तो वहीं 2 अक्तूबर तक मंडियों में 68000 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है जो पिछले साल की अपेक्षा 48 प्रतिशत अधिक है। rn

Share This Article