मां और बेटी दोनों को प्रेम जाल में फंसाया…संबंध बनाए, फिर कर दिया मर्डर

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, गोरखपुर न्यूज: यूपी सरकार भले ही अपराध मुक्त प्रदेश होने के दावे करती हो, लेकिन हकिकत कुछ और ही है। ताजा मामला गोरखपुर से सामने आया है, इस मामले को जानकर आप हैरान हो जाओगे। बता दें कि गोरखपुर में एक युवक ने नाबालिग और उसकी मां से भी उसके संबंध थे। लेकिन अचानक युवती को इसकी भनक लगी तो, युवती का मर्डर कर दिया गया।rn

rn

rn

नाबालिग और और उसकी को प्यार में फंसायाrn

बताया जा रहा है कि आरोपी ने मां और उसकी नाबालिग बेटी से पहले दोस्ती की, उसके बाद दोनों को अपने प्यार में फंसाया। जिसके बाद आरोपी ने पहले मां के साथ संबंध बनाए और फिर बेटी के साथ संबंध बनाए। इसी दौरान मां-बेटी को पता नहीं चल सका कि आरोपी युवक उन दोनों की इज्जत के साथ खेल रहा है। rn

rn

ये है पूरा मामला rn

आपको बता दें कि बीते 26 सितंबर को गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में एक 15 साल की लड़की ने आत्महत्या कर ली। तो वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती का शव फंदे से लटका हुआ मिला, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ उसके बाद पूरा मामला पानी की तरह साफ हो गया। पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। जांच में पाया गया कि नाबालिग युवती ने सुसाइड नहीं की थी, बल्कि उसका मर्डर किया गया था।rn

rn

ऐसे पकड़ा गया आरोपी rn

मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी भूसा देने गांव आता था, इसी दौरान उसने मां और बेटी, दोनों से संबंध बना लिए थे। जिसके बाद आरोपी को नाबालिग लड़की ने शादी करने को कहा, लेकिन विवाद के बीच आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने नाबालिग का गला दबाकर हत्या करने के बाद, शव को फंदे पर लटका दिया। फिलहाल मामले में पुलिस ने सुनील गौड़ नामक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, औऱ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।rn

rn

rn

Share This Article