Kisan Andolan: आज यानी 20 फरवरी को किसान आंदोलन 2.0 का 7वां दिन था,उधर किसानों ने दिल्ली कूच की तैयारी कर ली है। तो वहीं अब किसान 21 फरवरी को दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि फिलहाल सरकार के साथ कोई मीटिंग नहीं होगी, लेकिन वह बातचीत के लिए हमेशा तैयार हैं। आंदोलन के बीच किसान पंजाब में BJP के तीन बड़े नेताओं का घेराव कर रहे हैं। लेकिन अब किसानों ने पूरे NDA के नेताओं का घेराव करने का ऐलान किया है
आपको बता दें कि किसान शंभू बॉर्डर पर पोकलेन मशीन लेकर पहुंच गए हैं। तो वहीं किसान नेता नवदीप जलबेड़ा पोकलेन मशीन लेकर शंभू बॉर्डर आए हैं। पोकलेन मशीन की मदद से प्रशासन द्वारा बॉर्डर पर लगाई गई स्टील की बाड़ाबंदी को किसान हटाएंगे।आपको बता दें कि किसान आंदोलन के लिए अगले 48 घंटे बहुत अहम हैं। इन दो दिनों में दो बड़े घटनाक्रम होंगे, एक, सरकार के साथ बातचीत कर रहे किसान संगठनों ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें सरकार का प्रस्ताव मंजूर नहीं है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने हरियाणा से लगते पंजाब के शंभू बॉर्डर पर कहा है कि 21 फरवरी की सुबह वे ‘दिल्ली कूच’ के लिए रवाना होंगे।
तो वहीं दूसरा 22 फरवरी यानी गुरुवार को देश का सबसे बड़ा किसान संगठन, संयुक्त किसान मोर्चा SKM अपनी अहम बैठक पंजाब में करेगा। इस बैठक में एसकेएम के साथ जुड़े रहे करीब सौ संगठन हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि बुधवार से राष्ट्रीय राजधानी में कूच करने की घोषणा की है। तो वहीं शंभू बॉर्डर पर पंधेर ने कहा- हम सरकार से अपील करते हैं कि या तो हमारे मुद्दों का समाधान किया जाए या अवरोधक हटाकर हमें शांतिपूर्वक विरोध-प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली जाने की अनुमति दी जाए।