Kisan Andolan Live Update: किसान आंदोलन को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, आपको बता दें कि हरियाणा की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पुलिस ने सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इसी बीच पुलिस ने आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल किसान नेताओं के खिलाफ एनएसए (NSA) के तहत कार्रवाई करने की बात कही थी, इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया था, लेकिन अब इसे वापस ले लिया गया है।
आपको बता दें कि किसान आंदोलन से जुड़े संगठनों और नेताओं के खिलाफ अब हरियाणा पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है। पुलिस ने राज्य की सीमाओं पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल किसान नेताओं के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि आपराधिक गतिविधियां रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा उपद्रवियों की संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी। इसके अलावा उनके बैंक खाते भी सीज कर दिए जाएंगे।
वहीं अंबाला पुलिस ने किसान आंदोलन में शामिल KKM और BKU शहीद भगत सिंह के अध्यक्ष अमरजीत मोहड़ी के घर भी नोटिस भेजा है। जिसमें आंदोलन (Kisan Andolan) के दौरान सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई, उनकी संपत्ति से रिकवर करने की चेतावनी दी गई है।
बहरहाल, हरियाणा पुलिस ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं कि अब उपद्रवी किसानों की खैर नहीं है। पुलिस ने अपने नोटिस में साफ कह दिया है कि अगर आंदोलन (Farmer protest) और हिंसक हुआ तो सार्वजनिक संपत्ति की भरपाई उपद्रवियों की संपत्ति से ही की जाएगी। इसके अलावा उनके बैंक खातों को भी सीज कर दिए जाएगा।