Article 370 Box Office Collection Day 1: यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. आपको बता दें कि यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ बीते शुक्रवार को यानी 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। जिसके बाद रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।
आपको बता दें कि पहले दिन (Article 370 Box Office Collection Day 1) ‘आर्टिकल 370’ ने अच्छा खासा कलेक्शन किया है। तो वहीं चारों तरफ फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में यामी गौतम (Yami Gautam) की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। बता दें कि आतंकवाद पर प्रहार करती इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी शुरुआत की है। रिपोर्ट के मुताबिक ‘आर्टिकल 370’ ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 5.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी ‘आर्टिकल 370’
View this post on Instagram
आपको बता दें कि यामी गौतम (Yami Gautam) की ‘आर्टिकल 370’ का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है। तो वहीं एक्ट्रेस ने इंटेलिजेंस ऑफिसर के किरदार में अपनी दमदार एक्टिंग से सबका मन मोह लिया है। इसके साथ ही फिल्म में अरुण गोविल, प्रियामणि और अन्य कई सितारों ने अहम किरदार निभाया है।