अब UP के इन जिलों में भी खुलेंगे साइबर थाने, CM योगी ने लिया बड़ा फैसला

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, लखनऊ न्यूज: प्रदेश में बढ़ते अपराध को देखते हुए, यूपी सरकार कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर जोर दे रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर जिले में साइबर क्राइम थाने खोलने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी पुलिस स्टेशनों में साइबर सेल यूनिट स्थापित करने का निर्देश दिया है।rn

rn

आपको बता दें कि रविवार को राज्य में कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक करते हुए प्रदेश मुखिया ने जिला स्तर से लेकर जोन स्तर तक साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया। तो वहीं उच्च अधिकारी समीक्षा बैठक में आपराधिक घटनाओं से लेकर लंबित मामलों पर चर्चा करें और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करें। इसके साथ ही उन्होंने शोहदों पर नकेल कसने के लिए दोबारा ‘एंटी रोमियो अभियान’ चलाने का निर्देश दिया।rn

rn

rn

लंबित मामलों की समीक्षा के आदेशrn

सीएम योगी ने कहा- आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और शिकायतों के समाधान के लिए एसएसपी और एसपी हर हफ्ते हर थाने की समीक्षा बैठक करें। तो वहीं बैठक में आरोप पत्रों के निस्तारण एवं लंबित मामलों की प्रगति की समीक्षा की जाए।rn

rn

rn

इसके साथ ही सीएम ने निर्देश दिए कि, आईजी रेंज की पाक्षिक समीक्षा एडीजी द्वारा और एडीजी जोन की मासिक समीक्षा डीजीपी द्वारा की जाए। उन्होंने कहा- पुलिस अधिकारियों को अंबेडकरनगर की घटना से सबक लेना चाहिए और ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए सतर्क रहना चाहिए। rn

rn

rn

जिला निगरानी समिति की बैठक समय पर हो- rn

सीएम योगी ने कहा- जिला निगरानी समिति की बैठक समय पर हो और डीएम, एसपी, एसएसपी, कमिश्नर और जिला जज बैठक में भाग लें और समय पर विभिन्न मामलों में आरोप पत्र दाखिल करने की प्रगति की समीक्षा करें, इसमें पाक्सो और महिला अपराध पर विशेष फोकस होना चाहिए।rn

rn

इसके बाद उन्होंने लव जिहाद के मामलों में नए कानून के तहत सख्त कार्रवाई करने का निर्देश के साथ ही इंटरनेट मीडिया की नकारात्मक खबरों पर रखें पैनी नजर रखने को कहा है। सीएम ने कहा कि राज्य के लगभग सभी थाने सीसीटीवी से लैस हो गये हैं, वर्तमान में रेंज स्तर पर साइबर क्राइम थाने हैं। अब इसे जिला स्तर पर बनाने की कार्रवाई शुरू की जाए।rn

rn

rn

TAGGED:
Share This Article