गजब! बिजली विभाग ने थमाया 1 करोड़ से ज्यादा का बिल, दुकान मालिक के उड़े होश…

First Ever News Admin
1 Min Read

First Ever News, नई दिल्ली: देशभर में आपने बिजली विभाग के कई कारनामे सुने होंगे, लेकिन ये अजब-गजब कारनामा सुनकर या पढ़कर आपका सिर चकरा जाएगा। बता दें कि मामला आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले का है, यहां एक एक दुकान मालिक को 1 करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल थमा दिया गया है।

rn

तो वहीं इतना भारी भरकम बिल देखकर दुकान मालिक हैरान रह गया। दरअसल कोट्टूर शहर में एक छोटी सी आभूषण की दुकान के मालिक, जी.एस. अशोक को 2 सितंबर से अक्टूबर तक खपत की गई बिजली के लिए 1,01,56,116 रुपये का बिल मिला है। rn

rn

अशोक का कहना है कि उन्हें औसतन 7,000 रुपये से 8,000 रुपये का मासिक बिल मिलता है, जिसके बाद बताया कि उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बिल के बारे में पूछताछ की और उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि वे इस पर गौर करेंगे और नया बिल जारी करेंगे।rn

rn

Share This Article