Post ऑफिस की ये स्कीम कर देगी मालामाल, जानें कितना फीसदी मिलेगा रिटर्न…

First Ever News Admin
4 Min Read

First Ever News, Post Office RD scheme: आज के समय में बढ़ती मंहगाई को देखते हुए, हर कोई चाहता है कि अपने भविष्य के लिए सेविंगस की जाए। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल हम बात कर रहे है, पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Offuice RD) के बारे में। rn

rn

अब मिलेगा इतना ब्याज

दरअसल त्योहारी सीजन के दौरान सरकार ने डाकघरों की 5 साल की आवर्ती जमा पर ब्याज दर बढ़ा दी है। तो वहीं नई दरें अक्टूबर से लागू होंगी अभी तक पांच साल की आरडी (RD) पर आपको 6.5 फीसदी ब्याज मिल रहा था, लेकिन 1 अक्टूबर से इस पर 6.7 फीसदी ब्याज मिलेगा।rn

तो वहीं सरकार ने इसमें 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है, तो यदि आप अब 2 हजार, 3 हजार या 5 हजार की मासिक आरडी (RD) शुरू करते हैं, तो नई ब्याज दरों के साथ आपको कितना रिटर्न मिलेगा? गणना सीखें…

rn

rn

2 हजार के निवेश पर पांए ये..rn

आपको बता दें कि अगर आप 5 साल के लिए 2 हजार रुपये प्रति माह की आरडी (RD) शुरू करने जा रहे हैं तो एक साल में 24 हजार रुपये और 5 साल में 1,20,000 रुपये निवेश करें।rn

तो वहीं ऐसे में आपको 6.7 फीसदी की नई ब्याज दर के साथ 22,732 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे. 5 साल बाद आपका निवेश और ब्याज 1,42,732 रुपये होगा.rn

rn

3 हजार के निवेश पर पाएं ये- rn

अगर आप 3 हजार रुपये प्रति माह की आरडी (RD) शुरू करना चाहते हैं, तो आपको एक साल में 36,000 रुपये और 5 साल में कुल 1,80,000 रुपये का निवेश करना होगा।rn

पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर के मुताबिक, नई ब्याज दरों के मुताबिक आपको ब्याज के रूप में 34,097 रुपये और मैच्योरिटी पर कुल 2,14,097 रुपये मिलेंगे।rn

rn

5 हजार के निवेश पर पाएं ये- rn

तो वहीं अगर आप 5,000 रुपये प्रति माह की आरडी (RD) शुरू करते हैं, तो आप 5 साल में कुल 3,00,000 रुपये का निवेश करेंगे। rn

पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर के मुताबिक आपको 6.7 फीसदी की दर से 56,830 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस प्रकार, आपको मैच्योरिटी पर 3,56,830 रुपये मिलेंगे।rn

rn

3 महीने में ब्याज दरों की समीक्षा-rn

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय हर 3 महीने में छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा करता है, फिर ब्याज को अगली तिमाही के लिए संशोधित किया जाता है। त्योहारी सीजन के दौरान सरकार ने सिर्फ पांच साल की आवर्ती जमा पर ब्याज दरों में बदलाव किया है, बाकी योजनाओं पर पुरानी ब्याज दरें ही लागू रहेंगी।rn

rn

आपको बता दें कि पिछली कुछ तिमाहियों में सरकार ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी), सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) और डाकघर मासिक आय योजना (पीओएमआईएस) के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। हालाँकि, पीपीएफ दरें 1 अप्रैल से अपरिवर्तित हैं।rn

Share This Article