मंगेतर संग बैठी युवती से पुलिसकर्मियों ने की दुष्कर्म की कोशिश, मारपीट कर बोले- नहीं फंसना चाहते, तो 6 लाख लगेंगे…

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, गाजियाबाद न्यूज: यूपी पुलिस हमेशा अपने कारनामों से चर्चा में रहती है, लेकिन इस बार तो पुलिसकर्मी ने सारी हदें पार कर दी। आपको बता दें कि मामला गाजियाबाद का है, जहां पुलिसकर्मियों पर फिर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि यहा एक युवती ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।

युवती ने लगाए ये आरोपrn

आपको बता दें कि शिकायत करने वाली युवती साईं उपवन में अपने मंगेतर के साथ घूमने आई थी, वह पार्क में बैठी थी कि उक्त पुलिसकर्मियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की, उसे गलत तरीके से टच किया गया, जिसके बाद उसको धमकी दी गई। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों के खिलाफ हजार रुपये लेने के आरोप भी आरोप है।

rn

आरोपियों ने अश्लील हरकत करने के बाद उस पर संबंध बनाने का दबाव भी डाला, उसके जाने के बाद भी आरोपी नहीं माने, वे लगातार उसको फोन करते रहे। आरोपी बार-बार बोल रहे थे- अगर फंसना नहीं चाहते, तो 5 से 6 लाख रुपये लगेंगे। rn

rn

rn

ये है पुरा मामला rn

आपको बता दें कि युवती के अनुसार 16 सितंबर को वह साईं उपवन आई थी, उसके साथ मंगेतर भी था, जो बुलंदशहर में रहता है। इसके बाद युवती ने बताया कि हम दोनों साईं भवन में बैठे थे। तभी वहां एक पीआरवी की बाइक आकर रुकी, पुलिसकर्मी नीचे उतरे…फिर उन्होंने आते ही मंगेतर को थप्पड़ मारा और जेल भेजने की धमकी देकर 10 हजार रुपये की मांग की। rn

rn

इसके बाद फिर उसे गलत तरीके से छुआ, पुलिसकर्मियों ने युवती के ऊपर जबरदस्ती संबंध बनाने का दबाव देने का भी आरोप लगाया। इतना ही नहीं इसके बाद एक हजार रुपये यूपीआई (UPI) करवाया। और फिर बाद में दोनों को छोड़ा। पीड़िता का आरोप है कि उसको 3 घंटे तक परेशान किया गया, इसके बाद भी आरोपी परेशान कर रहे थे, जिसके कारण उसने शिकायत दर्ज करवाई है। rn

rn

rn

पुलिस ने दर्ज किया मामला rn

तो वहीं पीड़िता की शिकायत पर घंटाघर कोतवाली में तैनात कर्मियों समेत 3 लोगों के खिलाफ जांच शुरू की गई है। साथ ही एक कर्मी को सस्पेंड किया गया है,. उसके साथ में एक होमगार्ड का जवान गया था। जिसके खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। मामले में दोनों पुलिसवालों ने किसी अन्य व्यक्ति के अकाउंट में पैसा यूपीआई करवाया था। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।

Share This Article