UP के गाजीपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आई बस, आग लगने से कई लोग जिंदा जले

Admin
2 Min Read
Bus came under high tension wire in Ghazipur, UP, many people burnt alive due to fire

Ghazipur Bus Accident: यूपी के गाजीपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, बता दें कि यहां बस में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। तो वहीं खबरों के मुताबिक 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार को छू जाने से बस में आग लग गई। जिसके बाद कई लोग आग की चपेट आ गए, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। तो वहीं अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

कैसे हुआ हादसा

Bus came under high tension wire in Ghazipur, UP, many people burnt alive due to fire
Bus came under high tension wire in Ghazipur, UP, many people burnt alive due to fire

खबरों कें मुताबिक शहर के मरदह क्षेत्र के महाहर धाम के पास एक मिनी बस में हाईटेंशन तार के छू जाने से आग लग गई। जिसके बाद देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। जलती बस के अंदर कई यात्री फंस गए. पीड़ितों में बच्चे भी शामिल हैं। तो वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राहत व बचाव का कार्य शुरू किया गया, साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Bus came under high tension wire in Ghazipur, UP, many people burnt alive due to fire
Bus came under high tension wire in Ghazipur, UP, many people burnt alive due to fire

 

Share This Article