Ghazipur Bus Accident: यूपी के गाजीपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, बता दें कि यहां बस में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। तो वहीं खबरों के मुताबिक 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार को छू जाने से बस में आग लग गई। जिसके बाद कई लोग आग की चपेट आ गए, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। तो वहीं अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
कैसे हुआ हादसा
खबरों कें मुताबिक शहर के मरदह क्षेत्र के महाहर धाम के पास एक मिनी बस में हाईटेंशन तार के छू जाने से आग लग गई। जिसके बाद देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। जलती बस के अंदर कई यात्री फंस गए. पीड़ितों में बच्चे भी शामिल हैं। तो वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राहत व बचाव का कार्य शुरू किया गया, साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।