Haryana BJP JJP Alliance Crisis LIVE Update: क्या BJP सरकार गिरने का खतरा है?, जानिए समीकरण

Admin
2 Min Read
Haryana BJP JJP Alliance Crisis LIVE Update: Is the BJP government in danger of falling?, know the equation

Haryana BJP JJP Alliance Crisis LIVE Update: हरियाणा में भाजपा और जजपा (BJP-JJP) का गठबंधन टूटने जा रहा है, हालांकि इसको लेकर औपचारिक ऐलान होना बाकी है। खबरों के मुताबिक जजपा (JJP) हरियाणा में 1 से 2 लोकसभा सीटें मांग रही थी, तो वहीं भाजपा (BJP) का केंद्रीय नेतृत्व और राज्य संगठन सभी 10 सीटों पर खुद लड़ने के पक्ष में है।

भाजपा के पास बहुमत

Big news: BJP-JJP alliance broken in Haryana, announcement pending
Big news: BJP-JJP alliance broken in Haryana, announcement pending

आपको बता दें कि फिलहाल भाजपा-जजपा (BJP-JJP) की गठबंधन सरकार भाजपा के 41, जजपा के 10 और एक निर्दलीय रणजीत चौटाला सरकार में है। तो वहीं अगर जजपा गठबंधन तोड़ देती है तो BJP के पास 41, 7 निर्दलीय और एक हलोपा विधायक का समर्थन है। ऐसे में भाजपा के पास बहुमत के 46 के आंकड़े से 3 ज्यादा सीटें बन रही हैं।

हरियाणा में सीटों का समीकरण

Haryana BJP JJP Alliance Crisis LIVE Update: Is the BJP government in danger of falling?, know the equation
Haryana BJP JJP Alliance Crisis LIVE Update: Is the BJP government in danger of falling?, know the equation

आपको बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें 41 भाजपा, 30 कांग्रेस, 10 जजपा, 1 इनेलो, 1 हलोपा और 7 निर्दलीय हैं। तो वहीं बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए। आपको बता दें कि अभी भाजपा-जजपा (BJP-JJP) की गठबंधन की सरकार में भाजपा के 41, जजपा के 10 और एक निर्दलीय रणजीत चौटाला सरकार में है।

हरियाणा में भाजपा और जजपा (BJP-JJP) का गठबंधन टूटने जा रहा है, हालांकि इसको लेकर औपचारिक ऐलान होना बाकी है। खबरों के मुताबिक जजपा (JJP) हरियाणा में 1 से 2 लोकसभा सीटें मांग रही थी, तो वहीं भाजपा (BJP) का केंद्रीय नेतृत्व और राज्य संगठन सभी 10 सीटों पर खुद लड़ने के पक्ष में है।

Share This Article