NIA को है तीन ISIS आतंकियों की तलाश, बताने वाले को मिलेंगे 3 लाख रुपए…

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA को तीन आतंकियों की तलाश है। आपको बता दें कि दिल्ली में आईएसआईएस (ISIS) आतंकियों की तलाश की जा रही है। तो वहीं जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। rn

rn

ये है आतंकियों के नाम rn

तो वहीं तीनों आतंकी की पुणे ISIS केस में तलाश है, बता दें कि इन आतंकियों के नाम हैं, झारखंड का मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शैफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, दिल्ली का रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शेख है। एनआईए ने इनपर तीन-तीन लाख रुपये का इनाम रखा है। तो वहीं इनकी सूचना देने वाले को इनाम दिया जाएगा।rn

rn

इन राज्यों में चलाया जा रहा है तलाशी अभियानrn

बता दें कि एनआईए (NIA) पिछले कई दिनों से देश के कई राज्यों में गैंगस्टर और खलिस्तानी-आतंकियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही थी। दरअसल एनआईए ने गैंगस्टरों की तलाश में दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड के 50 से ज्यादा इलाकों में छापेमारी की थी।rn

rn

rn

आतंकवादियों और ड्रग्स डीलर्ज के बीच साठगांठ होगी खत्मrn

बताया जा रहा है कि एनआईए (NIA) ने यह कदम आतंकवादियों और ड्रग्स डीलर्ज के बीच साठगांठ को खत्म करने के मकसद से उठाया। तो वहीं भारत में बैठे आतंकी मददगार विदेशों में रह रहे आतंकियों और गैंगस्टरों को हवाला चैनल के माध्यम से हथियार और ड्रग्स की सप्लाई करते हैं।rn

rn

Share This Article