बड़ी राहत! RBI ने बढ़ाई 2 हजार का नोट बदलने की डेडलाइन, अब जान लें तारीख..

First Ever News Admin
1 Min Read

First Ever News, नई दिल्‍ली: दो हजार के नोट को लेकर बड़ी खबर आ रही है, अगर आज भी आप 2 हजार का नोट बेंक में जमा नहीं करवा पाए हो, तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने 2 हजार रुपये के नोट बदलवाने और जमा कराने की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है।rn

rn

दरअसल केंद्रीय बैंक ने शनिवार को बताया कि अब दो हजार के नोट 7 अक्टूबर यानी अगले शनिवार तक बदले जाएंगे। बता दें कि 2 हजार रुपये के नोट को वापस लेने की प्रक्रिया खत्म होने पर इसके रिव्यू के आधार पर फैसला किया गया है, और इसके बाद ही इसे आगे बढ़ाया गया है, rn

rn

आपको बता दें कि पहले 2 हजार के नोट बदलवाने और जमा कराने की डेडलाइन आज यानी 30 सितंबर थी। लेकिन अब इसको 7 अक्टूबर यानी अगले शनिवार तक बढ़ा दिया गया है।

rn

rn

TAGGED:
Share This Article